सकलडीहा- सैदपुर व पड़ाव से पंचफेडवा तक चौड़ीकरण होना है सड़क
दीपावली बाद युद्ध स्तर पर कार्य करने का डीएम ने दिया था निर्देश
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने जनपद के दो सड़क पड़ाव से पंचफेडवा व चंदौली से सैदपुर तक के सड़क को चौड़ीकरण होना है। इसके लिए शासन ने पैसा भी अवमुक्त कर दिया है। एजेंसी नामित हो गयी लेकिन कार्य शुरू नही हो पाया। इसके लिए जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने पिछले 7 नवम्बर को दिशा निर्देश दिया कि दीपावली बाद कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू करें। लेकिन जिलाधिकारी के इस निर्देश का कोई असर नही हो रहा ।
चन्दौली से सैदपुर तक सड़क पिछले चार माह पूर्व गढ्डा खोदकर छोड़ दिया गया है। सकलडीहा तक पौधा की कटाई भी हो गयी है। लेकिन कार्य शुरू नही हो सका है। फगुइया व खडेहरा में मुआवजा की मांग को लेकर असमंजस की स्थिति थी। जिसे जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि जिन लोंगो का निर्माण है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
इसके बाद भी गम्भीरता न दिखाने वाली विभागों के साथ जिलाधिकरी ने बैठक कर पिछले 07 नवम्बर को निर्देश दिया था कि हर माह 5 किमी सड़क बनाये जाने का दिशा निर्देश दिया था। यहां तक कि जिन स्थान पर अतिक्रमण है उक्त स्थान पर खुद जाकर ऐसे स्थान को देखा था। जिलाधिकारी के गम्भीर होने के बाद भी अब तक कार्य शुरू नही हो पाया है।