Chandauli nikay: तीन नगर पंचायत व एक नगरपालिका के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। जिसमें सुबह ही फर्जी मतदान करने वाले सक्रिय हो गए। जिसका विपक्षियों ने विरोध किया। इसमे दोनों समर्थको के बीच झड़प भी हुआ। पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। जहाँ से पूरे जिले में एक दर्जन से अधिक लोंगो को फर्जी मतदान कराने में पकड़ा गया।
Allso read:निकाय चुनाव: जिलाप्रशासन की दिखी अधूरी तैयारी
सदर नगर पंचायत के कांशी राम आवास बूथ 5 पर फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया। इस बात का खुलासा आप प्रत्याशी ने मतदान के दौरान बूथ पर जायजा लेने के दौरान पकड़ीं। उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से किया। जानकारी के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे सीओ सकलडीहा सीईओ राजेश राय, एआरओ दिग्विजय प्रताप समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहाँ भीड़ को खदेड़ते हुए मौके से 09 लोंगो को गिरफ्तार किया। कुछ देर तक शान्ति पूर्ण मतदान का रुझान आया। लेकिन इसके साथ कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर पर सभासद पद के दो उम्मीदवार व उनके समर्थक आपस मे भीड़ गए। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। यहाँ भी कुछ देर के बाद कोतवाली पुलिस पहुंचकर भीड़ को तितर बितर किया। मुगलसराय में भी एक स्थान पर फर्जी वोट डालने की शिकायत पर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गया। मुग़लसराय इंस्पेक्ट मौके पर पहुँच कर लाठी पटक कर भीड़ को तीतर बितर किया।