देश में विकास का पहिया रुकने न पाए इसलिए भाजपा जरूरी : छत्रबली
लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व जिपं अध्यक्ष ने की नुक्कड़ सभा
Chandauli news: भारत का विश्व में जो पहचान बना है यह पहचान बना रहे। विकास का पहिया रुकने न पाए इसके लिए केंद्र में मोदी सरकार जरूरी। क्योंकि भारत व यहां के निवासियों का विकास प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा ही सम्भव है। उक्त बातें शनिवार को पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने चुनावी सभा के दौरान नुक्कड़ सभा में कहा।
पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सकलडीहा विधानसभा के सदलपुरा व भोजापुर में सभा कर भजपा के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने दस वर्षों में जो कार्य किया वह कांग्रेस ने 70 साल में नही किया। गरीबों के हितैषी बनने वाली पार्टियां गरीबों के लिए कोई कार्य नही की। जबकि मोदी सरकार ने मुफ्त में राशन, सड़को का जाल, 18 घण्टे तक ग्रामीण क्षेत्र में बिना भेदभाव के बिजली की उपलब्धता दी है।
उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब परिवार को मुफ्त में घरेलू गैस , आयुष्मान हेल्थ कार्ड से 5 लाख रुपया तक का मुफ्त ईलाज, 70 वर्ष की उम्र पार करने वाले वृद्ध के बुढ़ापे का सहारा बनने हुए सरकार ने पंडित दीनदयाल कार्ड बनवाया। इस कार्ड से देश के किसी भी शहर के बड़े से बड़े अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त ईलाज करा सकते है।
पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह “टम्पी” ने कहा कि इस सरकार ने देश के धरोहरों को सुरक्षित करते हुए कानून ब्यवस्था को सुदृढ़ किया है। सरकार में बिना भेद भाव किये विकास का कार्य कराया। गरीबों को राशन हो या फिर आवास पूर्व की सरकारों में यह भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ जाता था। लेकिन वर्तमान के केंद्र व राज्य की सरकार ने जीरो टारलेन्स नीति अपनाकर कार्य किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधी आशुतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह मुन्ना, बुलबुल सिंह, भानु सिंह, अनुज सिंह, तरुण पांडेय, तारकेश्वर सिंह, अमित सिंह, नागेश सिंह, गोलू सिंह, आलोक सिंह, नन्दू प्रसाद ,शैलेंद्र कन्नौजिया, हरेंद्र सिंह, रवि शंकर सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे। अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंह व संचालन भानु सिंह ने किया।