भुक्तभोगी पहुंचा थाने तो टहला रही पुलिस
कीनाराम जन्मोत्सव के तीन दिवसीय मेले में दुकान लगाया था दुकानदार
Chandauli news: रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीन दिवसीय मेले में दुकान लगाने गए दुकानदार पर मनबढो ने ऑमलेट व अण्डारोल रोल का पैसा मांगने पर हमला बोल दिया। मनबढ़ युवकों ने सास के बोलत से दुकानदार पर हमला बोल दिया। जिससे वह सब लहूलुहान हो गए। यहिं नही इन सभी दुकान में तोड़फोड़ भी किया। इसकी शिकायत जब बलुआ थाने पर करने पहुंचे तो वहां से टहला दिया गया।
रामगढ़ निवासी बुधई गुप्ता का पुत्र शिवम व सत्यम मेला में चाट फुल्की व अण्डारोल सहित फास्टफूड का दुकान खोले पड़े थे। मंगलवार के तीसरे दिन दुकान पर गांव के ही विपिन यादव अपने चार पांच साथियों के साथ दुकान पर आया। पहले यह चाट खाये। इसके बाद अण्डारोल लिए। जब दुकानदार ने पैसा मांगा तब यह सब उलझने लगे। गाली गलौज करते हुए यह सब दुकानदार से मारपीट करना शुरु कर दिए। यहां तक कि उन सभी ने तोड़फोड़ भी शुरू कर दिया। चिलिसास के बोतल से दुकानदार के सिर पर हमला कर दिए। जिससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए। जिसकी शिकायत लेकर जब यह सभी थाने पहुंचे तो मामला मोहरगंज चौकी पर भेजते हुए टहला दिया गया। पीड़ित चौकी व थाने का चक्कर लगा रहा है।