रामपुर में भैंस तो अब चन्दौली में कुत्ता बना चर्चा
Chandauli news: “इंसान तो इंसान अब जानवर भी पुलिस से ढूंढ़वा रहे लोग” पूर्व में एक मंत्री जी की भैंस खोजने के लिए पूरे जिले की फोर्स लग गयी थी। यह काफी चर्चा का विषय बना था। उसी तरह का एक मामला चन्दौली कोतवाली में चर्चा का विषय बन गया था। हालांकि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर कुत्ते को ढूंढ कर मालिक को सौंप दिया।
बुधवार को बिछिया निवासी एक महिला अपने पुत्र के साथ थाने पहुंच गयी। उसने अपने पालतू कुत्ते टीपू के खो जाने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। महिला के शिकायती पत्र को पढ़ पहले तो पुलिस ने मामले को बहुत हल्के में लिया। लेकिन महिला ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पूरा हंगामा खड़ा कर दी। अब पुलिस करे भी तो क्या… जब भैस की गुमशुदगी दर्ज कर पूरे जिले की फोर्स लग गयी थी यहां तक कि पुलिस को खरीदकर देना पड़ा था, यह भी जानवर ही था।
इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने महिला के प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया। गुमशुदगी के बाद जैसे बड़े व छोटे साइज की फोटो पुलिस बनवाती है कुत्ता स्वामी से मंगवाया गया। शुक्रवार को बैंक चेकिंग में निकले इंस्पेक्टर के हमराह बंटी सिंह व अन्य ने बैंक के बाहर खड़े थे। तभी कुत्ता कुछ दूर पर दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने कुत्ते बिस्किट के सहारे अपने पास बुलाया। जिसे पकड़ लिया। जब कुत्ता स्वामी को फोन कर बुलाया गया तो उसने उनकी पहचान अपने कुत्ते के रूप में किया। पुलिस कुत्ता स्वामी को सुपुर्द कर दिया।