बेटा बहु की जगह, सास ससुर एक दूसरे से तलाक लेने की जिद पर अड़े
महिला थाने में बेटों की पैरवी से एक साथ रहने को हुए तैयार
Chandauli news: शनिवार के दिन महिला थाना पर एक ऐसा विवाद सामने आया। जिसका समझौता कराने से पहले मिडिएशन के सदस्यों ने अपना सिर पकड़ लिया। उम्र के पड़ाव पर बेटा बहु के बीच तकरार होने पर उन्हें समझाने वाले उम्र के इस पड़ाव पर एक दूसरे से अलग होने की जिद लिए थाना कचहरी का सफर शुरू कर दिए। हालांकि पुलिस की मिडिएशन काम आया और फिर से जीवन के चौथेपन में एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए।
शनिवार को महिला थाने के मिडिएशन से तीन दम्पत्ति एक साथ पुनः अपने जीवन को जीने के लिए तैयार हुए। इसमें दो परिवार अपने उम्र के कई बसंत देखने के बाद एक दुसरे से अलग रहने की जिद लिए बैठे थे। महिला की तरफ से पड़े प्रार्थना पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को महिला थाना भेजकर इन दम्पत्तियों के विवाद पर कार्यवाही करने के लिए कहा था। जिस पर 09 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गयी थी।
प्रार्थना पत्र पर फोन से ही तिथि निर्धारित की गई थी। जब थाने के नियत तिथि पर आपसी विवाद को लेकर दम्पत्ति पहुंचे तो एक बार मिडिएशन सेंटर के कर्मचारी हतप्रभ रह गए। इन दम्पत्तियों के आपसी विवाद को सुलझाने के लिए उनके संतान उपस्थित थे। पति पत्नी के आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए एक दूसरे से अलग रहने की जिद कर रहे थे। उधर पुत्र दोनों को एक साथ रहने की मन्नत कर रहा था। अन्ततः पुलिस के हस्तक्षेप व काउंसलिंग से बुजुर्ग दम्पत्ति एक साथ रहने को राजी हो गए।
इसी तरह दूसरे मामले में भी आरोप प्रत्यारोप को।लेकर एक दूसरे पर कटाक्ष हो रहे थे। इन लोंगो को भी पुलिस ने समझाकर थाने से विदा किया।