मोटरसाइकिल के लिए पैसा नही दिया पिता
पहले सिलबट्टा फिर आरी से सिर काट सुटकेश में भर दिया शव
गोरखपुर। तिवारीपुर क्षेत्र के सूर्यकुण्ड निवासी एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की हत्या इसलिए कर दिया कि पिता ने बेटे को मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए पैसा नही दिया। शव को आरी से काटकर शुटकेश में बन्दकर घर के बाहर फेंक दिया। घटना की जानकारी आरोपी के छोटे भाई ने पुलिस को दिया।
सूर्यकुण्ड निवासी मुरली गुप्ता (62) के दो पुत्र प्रिंस व धीरज है। प्रिंस लोन पर मोटरसाइकिल लोंपर खरीदा था। जिसका ईएमआई जमा न करने पर बैंक कर्मी मोटरसाइकिल को खींच ले गए। जिसे छुड़ाने के लिए प्रिन्स ने पिता से पैसा मंगा। लेकिन मुरली ने पैसा देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए प्रिंस ने पिता के सिर पर सिलबट्टे से प्रहार कर दिया। जिससे मुरली की मौत हो गयी।
शव को पहले चाकू से काटने का किया प्रयास
प्रिंस पर दरिंदगी इस कदर हावी था कि पिता के शव को उसने चाकू से काटना शुरू किया। लेकिन सफल न होने पर उसने आरी से शव को टुकड़ा टुकड़ा कर दिया। इसके बाद शुटकेश में बन्द कर घर के बाहर फेंक दिया।
छोटे भाई ने पुलिस को दी जानकारी
पिता के हत्या की जानकारी उसके छोटे भाई धीरज ने दी। शव को लेकर जब प्रिंस जा रहा था। उसी समय उज़के छोटा भाई आ गया। जिसे घर मे भेजकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। घर मे खून देखकर धीरज ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रिंस को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तब हत्या का खुलासा हुआ।