प्रशांत को धानापुर व अतुल को धीना का चार्ज, अशुतोष तिवारी चकिया के नए सीओ
Chandauli news: धानापुर के एक गांव की लड़की कमालपुर के एक मुसलमान लडके के साथ भाग गयी। लड़की के पिता जब थाने पर शिकायत करने पहुंचे तो धीना एसओ ने धानापुर और धानापुर इंस्पेक्टर ने धीना का मामला बताकर एक माह तक लड़की के पिता को टहला दिया। पीड़ित 09 जून को एसपी से गुहार लगाया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का जांच कराया तो दोंनो थाना प्रभारी के यूजर पीड़ित के द्वारा लगाया आरोप सही निकला। जिसके बाद रविवार की देर शाम दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित करते हुए नए एसओ की पोस्टिंग कर दिए।
Allso reed: https://newsplace.in/12/06/2023/a-new-twist-in-the-case-of-extorting-money-from-the-tailor/ दर्जी से पैसा वसूलने वाली महिला इंस्पेक्टर के मामले में आया नया मोड़
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल(ankaur agrawal) ने बताया कि धानापुर के पीड़ित पिता ने शिकायती पत्र दिया कि उसकी लड़की मुसलमान लड़का भगा ले गया है। जिसका धर्मांतरण कर शादी करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित जब धीना इंस्पेक्टर के पास शिकायत लेकर गए तो उन्होंने पीड़ित का घर धानापुर थाना में होने की बात कहकर टाल दिया। यही स्थिति धानापुर में हुआ। वहां घटना स्थल धीना क्षेत्र में होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। पीड़ित दोनों थानों के चक्कर लगा रहा था। इस बीच उसके बेटे का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया। जिसके ईलाज के लिए वाराणसी भर्ती रहा। लेकिन एक माह बाद भी उसमें कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित के शिकायत का जांच कराया गया जिसमें पीड़ित का आरोप सही पाया गया।
दोनों थाना प्रभारियों ने लापरवाही का पराकाष्ठा पार कर दिया। ऐसे में धीना व धानापुर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। उनके स्थान पर धानापुर में जफरपुर चौकी इंचार्ज रहे प्रशांत सिंह व धीना में अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर अतुल कुमार को भेजा गया है। इसके साथ ही सकलडीहा इंस्पेक्टर(sho sakldiha) विमलेश मौर्य जो पिछले छह माह से इंचार्ज थाना प्रभारी चल रहे थे । सकलडीहा कोतवाली का स्थाई प्रभारी बना दिया गया।
चकिया सीओ रघुराज(co raghuraj) वाराणसी के जी-20 ड्यूटी में चले गए है। जबकि नौगढ़ सीओ ब्यक्तिगत कार्य से बाहर है। अशुतोष तिवारी को चकिया भेजा गया है।