Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

जिले की कानून ब्यवस्था बेपटरी- डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा ब्यवस्था ठीक कराने के लिए अधिकारियों को दिया गया समय

Chandauli news: मंगलवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshw prasadh maurya) जनपद में विकास कार्य योजना की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ किया। इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर डिप्टी सीएम ने बैठक किया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के अधिकारियों के कार्यशैली से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने शिकायत किया कि कानून ब्यवस्था बेपटरी हो गयी। चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है। जिसका खुलासा नही हो पा रहा। इस पर बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कानून ब्यवस्था ठीक कराया जाय।

(फोटो)समीक्षा बैठक करते डिप्टी सीएम

इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गांव सभा के खलिहान, तालाब ,चकरोड पर किये गए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर खाली कराया जाय। इसमें भूमाफियाओं पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिन लोंगो की आय ठिक है वह भी राशन ले रहे है। उनलोंगो से कहा कि यह लोग अपनी स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर कर दें। जिससे जरूरत मंद गरीब को इसका लाभ मिल सके।

Allso reed:https://newsplace.in/12/06/2023/a-new-twist-in-the-case-of-extorting-money-from-the-tailor/ महिला इंस्पेक्टर के वसूली मामले में आ गयी टीम

फोटो: कलेक्ट्रेट में गार्ड की सलामी लेते उपमुख्यमंत्री

वहीं उपमुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म का पैसा सरकार अब सीधे खाते में दे रही है। जिससे उन्हें एनआरएलएम , महिला समूह से यूनिफॉर्म तैयार कर इसका वितरण कराया जाय। जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी। लोंगो को रोजी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

नारायनपुर पम्प कैनाल पर बिजली के लोबोल्टेज की समस्या का निदान करने के लिए जिलाधिकारी से कहा कि नारायणपुर पम्प कैनाल के अलावा जिन क्षेत्र में बिजली के लो बोल्टेज की समस्या का कर्ण जानने व जिलास्तर पर उसका समाधान हो सके तो कराएं। वहीं नारायनपुर पम्प कैनाल के बिजली समस्या को दूर करने लिए धन अवमुक्त करने के लिए कहा। इस दौरान विधायक सुशील सिंह(mla sushil singh), विधायक सदर रमेश जायसवाल(mla ramesha jaiswal), कैलाश खरवार (kailash khrwar), अभिमन्यु सिंह, जिलाधिकारी निखिल फुन्दे, एसपी अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page