लगातार शिकायत के बाद भी आरपीएफ मौन
कबाड़ियों से विभागीय मिली भगत की वजह से तो नही ग़ायब हो रहा जुगल प्लेट
Chandauli news: रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए लगे आरपीएफ के जवान इस कदर मौन साधे हुए है जैसे मानो यह रेलवे को पीछे धकेलने के लिए कसम खा लिए है। स्थिति यह हो गयी कि प्रतिदिन रेलवे ट्रैक को जोड़ने वाले स्थान को मजबूती देने के लिए लगे जुगल फिसप्लेट प्रतिदिन गायब हो रहे है। इसकी शिकायत होने पर केवल डायरी पर शिकयत दर्ज कर कोरमपूर्ती हो जा रही है।
डीडीयू नगर स्टेशन के मानसयार्ड से लेकर गंजख्वाज़ा , चन्दौली मझवार सैयदराजा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के ज्वाइंट को मजबूत रखने के लिए पटरी के साइड में लगने वाली फिसप्लेट को लोहा तश्कर खोल ले जा रहे है। सूत्रों की माने तो पिछले छह माह में दर्जन भर से अधिक स्थानों के फीस प्लेट खोले जाने की शिकायत मिली है।
शुक्रवार को डी एफसीसीएललाइन की फिसप्लेट गायब होने की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर को लिखित रूप में दी गयी। जबकि दो दिन पूर्व भी इस तरह की शिकायत की गई थी। लगातार जुगल व फिसप्लेट के ग़ायब होने की शिकायत के बाद भी आरपीएफ द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना यह प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है।