गंगा किनारे के निवासियों को बाढ़ चौकी पर निवास के लिए लगातार हो थी मुनादी
राहत शिविर न जाने वालों को दी जा रही नोटिस, अनहोनी की स्थिति में खुद जिम्मेदार होंगे ग्रामीण
Chandauli news: गंगा के जलस्तर में वृद्धि का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी के निरीक्षण से वापस आने के बाद रात्रि में एसडीएम सकलडीहा की टीम ने हसनपुर गांव से 25 ब्यक्तियों को जो गंगा कटान के बेहद करीब थे उन सभी को राहत शिविर पहुंचा दिया। वहीं अन्य लोंगो को भी राहत शिविर कैम्प पहुंचने के लिए मुनादी करायी गयी। जो लोग मुनादी के बाद भी शिविर कैम्प के लिए नही निकले उन सभी को नोटिस भी तामिल कराया गया। जिससे जाना माल के नुकसान पर वह स्वंय जिम्मेदार होंगे।
मरूफपुर बाढ़ चौकी पर पहुंचे 25 लोंगो को सोने व खाने की व्यवस्था रात में की गयी। फोल्डिंग बिस्तर के अलावा पंचायत भवन में भोजन बनवाया गया। बच्चों के लिए बिस्किट व चॉकलेट के पैकेट वितरित हुए। जबकि अधिकांश लोग अपने घरों से शिविर कैम्प के लिए नही निकले। गंगा में लगातार हो रही वृध्दि से कटान भी शुरू हो गया है। हालांकि जलस्तर के बढोत्तरी की गति धीमी है।
मंगलवार सुबह से ही लगातार हो रही बारिश से खतरा कम होने का आसार नही दिख रहा है। एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित वाले गांव के लोंगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह बाढ़ राहत शिविर में आकर स्थिति सामान्य होने तक यहां कैम्प कर सकते है।