88 केंद्रों पर सीसीटीवी वायस रिकॉर्डिंग कैमरा की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
परीक्षा केंद्रों की निगरानी जिला कंट्रोल रूम से करेंगे अधिकारी
Chandauli news: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ होगी। इसके लिए 88 केंद्र बनाए गए है। हर केंद्र सीसीटीवी व वायस रिकॉर्डिंग सिस्टम से लैस है। जिसकी निगरानी भी जिला कंट्रोल रूम से किया जाएगा। इसके साथ ही तहसीलदार, एसडीएम व बीडियो के साथ साथ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण कर परीक्षा की सुचिता देखेंगे।
हाईस्कूल में कुल 33572 व इण्टर में 32125 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। 88 केंद्रों के निगरानी के लिए जनपद को 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर एवं 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर रखे गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की चौबीस घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। वही रात्रि में भी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की रात्रि निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से 05 सचल दल का गठन किया गया है। जिसमें 02-02 सशस्त्र पुलिस बल नियुक्त किये गये हैं।