जिलानिर्वाचन के बेबसाइट पर अपलोड हुई वोटर लिस्ट
Chandauli news: मतदान के दिन वोट प्रतिशत बढ़ सके। मतदाताओं को कोई परेशानी न होने पाए इसके लिए मतदान केंद्र पर शामियाने की व्यवस्था रहेगी। गर्मी में घर से बाहर निकलकर बूथ तक मतदान करने पहुंचे। वहां जाने के बाद पता चले कि वोटरलिस्ट में नाम ही नही है। अब ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़ सके। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटरलिस्ट को बेबसाइट पर ऑन लाइन अपलोड करा दिया है। जिससे कोई भी घर बैठे ही अपना नाम वोटरलिस्ट में देख ले उसके बाद मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दे सकेगा।
उपजिलानिर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि वैसे तो मतदान से 24 घण्टे पूर्व ही हर घर में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची पहुंच जाएगी। इसके बाद भी कोई अपना नाम इसके पूर्व भी देखना चाहता है तो वह chandauali nic. in की बेबसाइट पर जाकर अपना नाम वोटरलिस्ट में देख सकता है।
उन्होंने बताया कि चुनाव में इस तरह की शिकायत मिलती है कि मतदाता पर्ची नही मिल पाती है। विधानसभा चुनाव के वोटरलिस्ट में नाम होता है। लेकिन लोकसभा चुनाव के वोटरलिस्ट से नाम कटने की शिकायत आती रहती है। इसके कारण कई बार बिना वजह विवाद शुरू हो जाता है। ऐसे में अब घर बैठे वोटरलिस्ट में अपना नाम देख सकते है।