चंदौलीझांसीबांदामिर्जापुरराजनीतिवाराणसी

बूथ पर पहुंचने से पहले देख लें वोटरलिस्ट में नाम

जिलानिर्वाचन के बेबसाइट पर अपलोड हुई वोटर लिस्ट

Chandauli news: मतदान के दिन वोट प्रतिशत बढ़ सके। मतदाताओं को कोई परेशानी न होने पाए इसके लिए मतदान केंद्र पर शामियाने की व्यवस्था रहेगी। गर्मी में घर से बाहर निकलकर बूथ तक मतदान करने पहुंचे। वहां जाने के बाद पता चले कि वोटरलिस्ट में नाम ही नही है। अब ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़ सके। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटरलिस्ट को बेबसाइट पर ऑन लाइन अपलोड करा दिया है। जिससे कोई भी घर बैठे ही अपना नाम वोटरलिस्ट में देख ले उसके बाद मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दे सकेगा।

उपजिलानिर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि वैसे तो मतदान से 24 घण्टे पूर्व ही हर घर में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची पहुंच जाएगी। इसके बाद भी कोई अपना नाम इसके पूर्व भी देखना चाहता है तो वह chandauali nic. in की बेबसाइट पर जाकर अपना नाम वोटरलिस्ट में देख सकता है।

उन्होंने बताया कि चुनाव में इस तरह की शिकायत मिलती है कि मतदाता पर्ची नही मिल पाती है। विधानसभा चुनाव के वोटरलिस्ट में नाम होता है। लेकिन लोकसभा चुनाव के वोटरलिस्ट से नाम कटने की शिकायत आती रहती है। इसके कारण कई बार बिना वजह विवाद शुरू हो जाता है। ऐसे में अब घर बैठे वोटरलिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page