लोकसभा चुनाव को लेकर जांच कर रही एफएसटी व कोतवाली टीम को मिली सफलता
Chandauli news: लोकसभा चुनाव में नकदी आदि की जांच के लिए लगी एफएसटी की टीम व सदर कोतवाली की पुलिस ने ससुराल जा रहे दामाद के पास से 40410 ₹ नकदी बरामद किया। दामाद द्वारा पैसे का कोई विवरण नही दे पाने पर सीज कर दिया गया।
मंगलवार को कटसिला के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गगनराज सिंह, निरीक्षक अपराध दयाराम गौतम, निरीक्षक शरद गुप्ता, एसआई अमित मिश्रा व एफ.एस.टी-2 मुगलसराय प्रभारी अमित कुमार, अरविन्द सोनकर के साथ रिलायंस पेट्रोल पम्प कटसिला के सामने वाहनों का जांच पड़ताल कर रहे थे। उसी दौरान काली फ़िल्म लगी एक ब्रेजा कर संख्या यूपी 63 AA 3898 कार को टीम ने रोका। कार की तलाशी के दौरान रूपयों से भरा एक बैग बरामद किया गया जिसमें कुल 404010/- ₹ बरामद हुआ।
पैसे के विषय में चालक मनोज कुमार दूबे पुत्र ओंकार नाथ दूबे, बरकछा कला बबुरी मिर्जापुर से पुलिस ने पूछताछ किया तो नकदी LIC का किश्त जमा करने के लिए रखने की बात कहा। लेकिन पैसे का दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसे जब्त कर दिया गया। मनोज तेजोपुर अपने ससुराल जा रहा था।