सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल को बोगा चालकों ने पैसे के लेन देन में पीटा
Chandauli police news: पुलिस के अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है। बालू तश्कर से लेकर शराब तश्करी, या फिर गौ तश्करी हर मामले में पुलिस का हिस्सा बंधा है। जिसे पुलिस ने ऐलान हिसाब से अपना अधिकार भी समझ लिया। कभी कभी एक मुश्त बंधे बढ़ाये धन में कुछ कमी होने जमकर कहा सुनी भी होती है। लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया जिसमें इस अवैध कार्य के सुविधा शुल्क को लेकर पहले तू तू मैं मैं फिर जूतम पैजार भी हो गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में खाकी वर्दी वाला पुलिस कर्मी पर बोगा चालक के हाथों पिटता दिख गया।
जानकरी के अनुसार मामला निर्माणधीन पुलिस लाइन के समीप का है। जहां सदर कोतवाली में तैनात एक हेडकांस्टेबल होमगार्ड के साथ बालू से भरे बोगा को रोककर उन सभी से पैसे की मांग करने लगे। उधर बोगा चालक थानों पर बकायदे एक मुश्त धनराशि महीना देने की बात कहते हुए पैसा देने का विरोध करने लगे। इसपर हेडकांस्टेबल ने बोगा चालको को गाली देते हुए गाड़ी से नीचे खींच लिए।
उधर मनबढ़ चालक ने वर्दी में पुलिस कर्मी के होने के बाद भी उनसे उलझ गया। यहां तक कि पुलिस कर्मी का कॉलर तक पकड़ लिया। उतना ही नही पास में रखा ईंट भी मारने के लिए उठा लिया। हालांकि ईंट से तो नही लेकिन दोनों पक्ष से लात घुसे जरूर चले। लेकिन इसके बाद भी पुलिस कर्मी द्वारा कोई कार्यवाही के लिए तहरीर वगैरह नही दिया गया। लेकिन वीडियो वायरल हो गया।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में सीओ सदर राजेश कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले की जांच कराने के लिए कहा।
आगे पढ़ें…अवैध वसूली के कारनामें से विख्यात हेड कांस्टेबल की कहानी: newsplace पॉर्ट 2