नवीन परती को कूड़ा से पाट अपने प्लाट तक जाने की योजना
तीन वर्ष तक नही आयी कूड़ा निस्तारण की सुध
Chandauli news: सकलडीहा तहसील मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर नवीन परती भूमि को कब्जा करने की योजना फलीभूत हो रही है। अधिकारी कूड़ा निस्तारण के नाम पर इस कब्जे को रोकने में आंख बंद कर लिए है।
सकलडीहा तहसील ने नागेपुर ग्राम सभा में लाखों रुपया वर्ग फुट की जमीन पर कुछ राजनैतिक पकड़ वालों की नियत खराब हो गयी है। कारण की उक्त नवीन परती भूमि से सटे उन लोंगो का अपना प्लाट कुछ दिनों पूर्व से हो गया है। प्लाट तो हो गए लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए कोई मार्ग नही है। यह मामला सकलडीहा से अमावल जा रहे सड़क की है। जहां गाटा संख्या 66 ख नवीन परती के नाम से रिकार्ड में दर्ज है। उक्त जमीन का बाजार रेट लाखों में है। आज कल उक्त जमीन को ग्राम सभा का कूड़ा गिराकर पाटा जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी में यह बात सामने आयी है कि उक्त जमीन से सटकर कुछ दिन पूर्व एक जनप्रतिनिधि ने जमीन रजिस्ट्री करायी है। लेकिन उक्त मार्ग तक पहुंचने का रास्ता नही है। ऐसे में यह जमीन पटने के साथ ही आगे सहन का काम करेगा। अब यह जमीन कैसे मिलेगी और पटेगी इसके लिए योजना शुरू हुआ।
जिसमें गांव सभा से निकलने वाले मलबे से उक्त जमीन को पाटने का कार्य शुरू हो गया। कुछ लोंगो ने इसका विरोध किया। जिसपर गांव के कूड़ा निस्तारण के लिए प्रयोग होना दिखा दिया गया। वही जानकारों का कहना है कि ग्राम प्रधान का चुनाव हुए तीन वर्ष से अधिक होने जा रहा है। लेकिन लेकिन इन तीन वर्षों में कूड़ा निस्तारण की सुध नही आयी। पिछले दो माह पूर्व उंक्त जमीन से सटी रजिस्ट्री होने के कारण कूड़ा निस्तारित करने की सुध लग गई।