नौगढ की पुलिस पकड़ी तो खुला राज, 37 किलो गांजा बरामद
होंडा सिटी कार से कर रहा गांजा तश्करी
Chandauli news: सलाखों के अंदर जाने के बाद अधिकांश की जिंदगी जरायम की दुनिया की तरफ मुड़ जाती है। ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है।। क्योंकि जेल में बन्द अधिकांश किसी न किसी रूप में जरायम के कारण ही वहां दाखिल होते है।ऐसे में जेल एक ऐसी जगह है जहां पाठशाला नही बल्कि विश्वविद्यालय है।
चकरघट्टा पुलिस ने बुधवार की देर शाम वाहन जांच कर रही थी। उसी दौरान एक होंडा सिटी कार संख्या UP26H5364 को रोकवाया। जिसकी दिग्गी जांच के लिए जब ड्राइवर से पुलिस ने कहा तो ड्राइवर द्वारा आना कानी किया जाने लगा। इसी बीच एक मोटरसाइकिल UP64AP6981आ गयी। कुछ पुलिस कर्मी मोटरसाइकिल को भी रोककर जांच पड़ताल किया तो डिग्गी में गांजा भरा था। वहीं जब कड़ाई करने पर होंडा सिटी कर की डिग्गी खुली तो इसमें भी लगभग 35 किलो के आस पास गांजा भरा था। पुलिस ने दोनों वाहन से तीन तश्करों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 37.890 किग्रा गांजा बरामद हुआ।
पुलिस के पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अभियुक्त में मुराली हत्या के अपराध मे 10 वर्ष की सजा काटकर तीन महीने पहले ही घर आया है। वहीं देवेन्द्र कुमार पुत्र कृष्णानन्द मौर्य निवासी ग्राम बैरा दिरेहू, निराला मौर्य पुत्र रामसखा मौर्य का अपराधिक रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है।