एसपी जौनपुर ने लापरवाही के लिए दिया था दण्ड
डीआईजी के यहां अपील हो गयी खारिज
डीजी पपत्र के तहत एसपी ने की कार्यवाही
Chandauli news: नौगढ़ एसओ जितेंद्र बहादुर को पुलिस अधीक्षक अदित्य लांग्हे ने डीजी पपत्र के तहत कार्यवाही करते लाइन में आमद करा लिया। जौनपुर जिले में जलालपुर एसओ रहने के दौरान चल रही जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की है।
नौगढ़ एसओ जितेंद्र बहादुर सिंह जौनपुर के जलालपुर एसओ रहे थे। उस दौरान सपाइयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखा दिया। इसके बाद जांच खुल गयी। जांच में एसपी जौनपुर ने 17 जुलाई के दिन दण्ड दिया हैं । इसके साथ ही यहां भी सीओ ने एसओ के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए एसपी को पपत्र अग्रसारित किये थे। डीजी पपत्र के आधार पर दण्ड पाने वाले एसओ को को पुलिस अधीक्षक ने एसओ नौगढ़ को लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया।