अस्पताल में लापरवाही के आरोप पर फुटेज को पुलिस ने किया सीज
Chandauali news: जिला मुख्यालय पर स्थित सूर्य हॉस्पिटल के सीसी टीवी फुटेज को पुलिस ने सुरक्षित किया है। यह कार्यवाही शासकीय अधिवक्ता आशीष नागवंशी द्वारा अस्पताल में लापरवाही के आरोप पर पुलिस ने फुटेज को सएज किया है। अब एक्सपर्ट को बुलाकर पूरी फुटेज को खंगालने की कोशिश शुरू है।
सूर्या हॉस्पिटल में पिछले दिनों डेंगू पीड़ित विभा सिंह को इलाज के लिए सूर्या ट्रामा में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होंने पर।बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को बाहर कर दिया गया। जिससे कुछ दूर जाते हुए महिला की मौत हो गयी। अस्पताल सन्चालन के इस लापरवाही पर शासकीय अधिवक्ता ने मोर्चा खोल दिया। अब इधर शासकीय अधिवक्ता के मोर्चा खोलते हर विभाग सक्रिय हो गया। पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर लिया। सूत्रों की माने जब संकलित वीडियो को पुलिस ने खंगालना शुरू किया तो उसमें दो दिन का ही रिकार्ड सुरक्षित था।
उधर पुलिस दिल्ली से एक्सपर्ट को बुलाकर फुटेज को रिकवर कराने में लगी है। इसके साथ ही आशीष नागवंशी मेडिकल यूपी मेडिकल काउंसिल बोर्ड में मिलकर अस्पताल संचालक की लापरवाही की शिकायत कर करने की योजना बनाये है।