नहरों में पानी को लेकर विधायक ने बंधी डिवीजन व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ किया बैठक
Chandauli news: सैयदराजा विधायक सुशील सिंह बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर सिंचाई व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस वाराणसी बैठक किया। इसमें विधायक ने गंगा नदी में पर्याप्त पानी होने के बाद भी गंगा नहर को क्षमता से न चलाये जाने पर नाराजगी जाहिर किया। पम्प कैनाल चलाये जाने में बिजली आपूर्ति बाधक बनने की शिकायत पर सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
विधायक ने अधिशासी अभियंता मूसा खण्ड ,लघु डाल नहर प्रखंड से कहा कि अब तो गंगा नदी में पानी की कमी नही है। इसके बाद भी नहरों को क्षमता से नही चलाया जा रहा है नगवा, गुरैनी, विरासराय पंप कैनाल को पूरी क्षमता से चलाने किये कहा। जिसपर अधिशासी अभियंता लघु डाल नहर ने कहा कि एक-दो दिन में सारे पंप कैनाल पूरी क्षमता से चलेंगे। नारायनपुर व भूपौली पम्प कैनाल को पूरी क्षमता से चलाते हुए टेल तक पहुंचने का दावा किया। इसमें बिजली की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विधायक के सामने रखा। इसपर निदेशक व मुख्य अभियंता बिजली विभाग से वार्ता कर समस्या का समाधान कराने के लिए कहा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता रविशंकर मिश्रा, बृजेश कुमार, सहायक अभियंता अवनीश कुमार, सुधीर कुमार ओझा, रत्नेश, अंजनी कुमार, अवर अभियंता अजय कुमार,सुनील कुमार, अजय कुमार यादव हेमराज सिंह उपस्थित रहे।