एसडीएम के खिलाफ कलेक्टर तो इंस्पेक्टर के खिलाफ एएसपी से मिकलर दिया पत्रक
Chandauli news: अधिवक्ताओं से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए बुधवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर अपना विरोध जताया। इंस्पेक्टर मुगलसराय व सकलडीहा एसडीएम ने अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी किया। इसका विरोध अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर एसडीएम व इंस्पेक्टर का शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग किया।
अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे से मिलकर एसडीएम सकलडीहा का शिकायत किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिवक्ता उमेश उमेश कुमार जमानत को लेकर एसडीएम से वार्ता करने के लिए गए थे। जिसपर एसडीएम द्वारा जाति सूचक गालियां दिया।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन से मिलकर मुगलसराय इंस्पेक्टर के द्वारा बदसलूकी व फर्जी मुकदमा दर्ज करने का विरोध जताते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जनांदोलन में अधिवक्ता दुर्गेश कुमार पांडेय के साथ इंस्पेक्टर मुगलसराय ने बदसलूकी किया। इसके साथ ही अधिवक्ता सहित 200 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके लिए न्यायिक कार्य से विरत रहे।