उत्तर प्रदेशक्राइमखेलचंदौलीबांदामनोरंजनमुरादाबाद

पुलिस के चालान से नही बल्कि सुरक्षित घर पहुंचने के लिए लगाएं सीटबेल्ट, हेलमेट- एसपी

यातायात माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दी नसीहत

Chandauli news: पुलिस जांच से बचने के लिए नही, बल्कि अपने सुरक्षित घर तक पहुंचने के लिए सीट बेल्ट व हेलमेट लगाएं। ऐसा करने से आप प्रतिष्ठा गिरेगी नही बल्कि प्रतिष्ठा व सुरक्षा दोनों सुरक्षित रहेगा। उक्त बातें बुधवार को यातायात माह का शुभारंभ करते हुए पुलिस आधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा।

फ़ोटो: यातायात माह जागरूकता रैली का फीता काटकर शुभारम्भ करते एसपी डॉ अनिल कुमार

उन्होंने यातायात जागरूकता माह प्रचार में आये स्कूली बच्चों के सामने पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना के बाद बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के कारण अकारण काल कवलित होने वालों का आंकड़ा बच्चों के सामने रखते हुए कहा कि हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रख कर ही गाड़ी को सड़क पर लेकर उतरें।

स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए एसपी ने कहा कि इस उम्र में एक अलग जुनून होता है। अतिउत्साह में लिए गए फैसले अक्सर गलत हो जाते है। बच्चे मोटरसाइकिल चलाना सीखते है। जिसके बाद व अक्सर अपने कुशल ड्राइवर होने का प्रमाण देने के लिए बाजारों में मोटरसाइकिल लेकर निकल जाते है। यही नही लोग हेलमेट लगाना अपनी तवहिनी समझते है। दोस्तो के फेंकू, डरपोक जैसे शब्द न सुनने पाए इसके लिए बिना हेलमेट बाजारों में निकल पड़ते है। ऐसा कभी न करें। क्योंकि चालान आप के नियम तोड़ने पर काटे जाते है। जब आप नियम से रहेंगे तो कोई आप का चालान नही काट सकता।

बच्चों ने प्रभातफेरी पुलिस लाइन से निकाल कर कचहरी होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर जागरूक किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सुखराम भारती, सीओ सदर रामबीर सिंह, इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह, यातायात प्रभारी रामप्रीत यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।।सञ्चालन डॉ अनिल यादव ने किया

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page