पीड़िता ने सकलडीहा थाने में दर्ज कराई शिकायत
सरेराह छिनैती की घटना पर नही लग रहा रोक
Chandauli news: सरेराह छिनैती की घटना को अंजाम देने वालों का हौशला बुलन्द है। पुलिस अपराध पर रोक लगाने में अक्षम साबित हो रही है। अलीनगर, सदर के बाद अब सकलडीहा में उच्चक्कों ने स्कूल से घर जा रही अध्यापिका का चैन छीन ले गए। पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
शनिवार को एक निजी विद्यालय से घर जा रही अध्यापिका सुषमा कन्नौजिया उच्चक्कों का शिकार हो गयी। जैसे ही वह रानी लक्ष्मी बाई कंप्यूटर सेंटर के सामने पहुंची थी , पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो उच्चक्कों ने गले से अध्यापिका का चैन छिन लिए। जब तक महिला कुछ समझ पाती उंसके पहले ही उन सभी का वाहन धूल की आंधी उड़ाते हुए निकल गयी। भुक्त भोगी ने अपने साथ हुए छिनैती की जानकारी अपने प्रबंधक अंकिता सोनी को दी। महिला अध्यापक के साथ हुए घटना की जानकारी के बाद सभी स्टाफ मौके पर जुट गए। इसके बाद सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर छिनैती की शिकायत दर्ज कराया।
कुछ दिन पूर्व अभी मुगलसराय से विद्यालय जा रही शिक्षिका का अलीनगर के पँचफेडवा के समीप ऑटो रोककर बाइक सवार उच्चक्कों ने महिला का पर्स छिन लिए थे। उसी दिन एक कालोनी में घुसे उच्चक्कों ने महिला से किसी का पता पूछने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया। जब महिला उन अभी के बातों में उलझ गयी तब चैन छीनकर भाग निकले। अब तक इन घटनाओं से पुलिस का हाथ खाली है।