युवक में भांजे ने लगातार दो दिन तक ठंड में मामा का करता रहा तलाश
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस का शर्मशार करने वाली कहानी सामने आयी है। दो दिन पूर्व नहर में 35 वर्षीय युवक के गिरने की सूचना के बाद भी प्रशसन हाथ पर हाथ धरा रहा। परिजनों के थाने पर चक्कर लगाने पर अनाप शनाप जबाब दिया जा रहा था। अन्ततः हाड़ कांपती ठंड में युवक के भांजे ने दो दिनों तक पानी में लताश करता रहा। बुधवार को युवक का शव नहर से बरामद हुआ।
सोमवार के शाम धूरिकोट निवासी पप्पू भांट (35) धूरिकोट नहर के पुलिया पर बैठा था। अचानक चक्कर आने से वह पीठ के साइड उफनाती नहर में गिर गया। पास में बैठे लोंगो ने हल्ला मचाना शुरू कर दिए। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को भी दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस नहर में गोताखोरों की मदद से खोजने की बजाय नेगुरा नहर व लीलापुर के समीप लगे फाटक पर शव के फंसने के इंतजार करने लगी।
उधर पुलिस के निष्क्रियता से युवक के भांजे ने गंगा नहर मवन उतरकर खोजबीन करना शुरू किया। बुधवार को शव पुलिया से कुछ दूर मिला। जिसे नहर से बाहर निकाला गया। तीन दिन से नहर पर युवक के तलाश में बैठे परिजन शव निकलते ही दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे।