नगर वासियों ने कहा बढ़ जाएगी जाम की समस्या
Chandauli news: पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रही 06 लेन सड़क के निर्माण में आजकल संशोधन की खबर चल रही है। हलांकि अभी तक इसपर अधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन संशोधन की जो हवा चली है उसका विरोध शुरू हो गया है।
बुधवार को डीडीयू नगर में एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने नेतृत्व में नगर वासियों ने विरोध किया। सन्तोष पाठक ने बताया कि पड़ाव से गोधना तक 06 लेन सड़क बनाने के लिये बजट पास है। जिसके तहत दुलहीपुर, पड़ाव सहित अन्य बाजारों में तोड़फोड़ शुरू कर सड़क निर्माण भी शुरू हो गया। लेकिन नगर के सुबाष पार्क से उक्त सड़क को 4 लेन बनाये जाने की बात सामने आ रही है। इसके लिए कुछ लोग नगर विकास मंत्री से मिलकर इसकी मांग किये जाने का प्रचार कर रहे है। यहां नगर वासियों को फ्लाईओवर पास होने की झूठी कहानी बता रहे है। जबकि सूचना अधिकार से मांगे गए जबाब में यह साफ हो गया कि कोई फ्लाई ओभर पास नही है।
संतोष कुमार पाठक के साथ उपस्थित नगर वासियों ने कहा कि ऐसे में 04 लेन सड़क होने से जाम की स्थिति बनेगी क्योंकि पड़ाव से 6 लेन के हिसाब से गाड़ियां आएंगी। ऐसे में यहां सड़क सकरी होने से जाम की स्थिति बनी रहेगी।
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, संतोष उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, अशोक सोनकर, सुमित सिंह, राकेश सिंह, शशि मिश्रा, प्रीतम सिंह, पी0 के0 तिवारी, आंसू, साहिल, सोनू सिंह, विजय यादव, सदानंद पांडेय, शंकर शर्मा, शंकर चौहान, नित्या उपाध्याय, नगर संजय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।