रेलवे लाइन पार कर मतदाताओं को जाना पड़ता है वोट देने- प्रभु नारायण
सैयदराजा विधायक के सुझावों पर निर्वाचन ने नही दिखाई गम्भीरता, भड़के विधायक
Chandauli news: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के संशोधन व आपत्ति के निस्तारण हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया था। बुधवार को राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी का सुझाव मांगा। इसपर चुनाव से पूर्व सैयदराजा विधायक ने कई मतदेय स्थलों को गाइडलाइन के हिसाब से उचित न होने की शिकायत करते हुए उसके निस्तारण के लिए पत्रचार किये थे। लेकिन उन समस्याओं पर निर्वाचन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल न किये जाने पर बैठक में विधायक भड़क गए। उन्होंने कहा कि केवल आपत्ति व सुझाव कागजों पर लिए जा रहे है।
बैठक में सकलडीहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि बूथ नं0-225 प्रा०पा० डिग्घी के सोनकर, बनवासी व यादव बस्ती के लोग रेलवे लाइन के उस पर रहते है जबकि बूथ रेलवे लाइन के दूसरी तरफ बना हुआ है। जिसके कारण मतदाताओं को मतदान हेतु चार किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। विधायक के सुझाव पर उप जिलाधिकारी डीडीयू नगर को जाँच कर आख्या देने के लिए कहा गया।