बलुआ के फुलवारियां गांव में आधी रात को घटी घटना
बलुआ पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया, घर वालों को नही थी जानकारी
Chandauli news: प्यार का नशा इस कदर परवान चढ़ा की आधी रात में प्रेमी प्रेमिका के ननिहाल पहुंच गया। प्रेमिका से मिलने कीमत में प्रेमी को जान गवानी पड़ी। बस्ती के लोंगो ने इस कदर टूट पड़े की जान लेने के बाद ही वहां से हटे। इसके बाद पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। परिजनों को इसकी जानकारी देकर तहरीर का इंतजार कर रही है।
बलुआ थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव के निवासी धीरज पुत्र रामश्रृंगार का अपने ही गांव के एक स्वजातीय लड़की से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। सोमवार प्रेमिका से उसके ननिहाल में मिलने फुलवारियां चला गया। जहां परिजनों ने उसे देख लिए। आधी रात में शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा देख लेने के बाद उसकी निर्दयता पूर्वक पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस जिला अस्पताल ले गयी। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी नही थी कि धीरज कहां गया है। परिजनो को जानकारी दी गयी। उनके तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।