थाने पर होगा रिकॉर्ड, बीट प्रभारी पहुंचाएंगे दवा व जरूरत के सामान
Chandauli news: प्रदेश सरकार ने “नया सवेरा” कार्यक्रम संचालित किया है। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए इसका ध्यान रखेगी। इस योजना का लाभ अकेले जीवन यापन कर रहे सीनियर सिटीजनों को मिलेगा। इसके लिए उन लोंगो को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसका रिकार्ड सम्बंधित थाने पर होगा। बीट व हल्का प्रभारी इन बुजुर्गों के पास जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे। उनके समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करेंगे।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती सीनियर सिटीजन के साथ बैठक किए। उन सभी के समस्याओं से अवगत हुए। इसके बाद उन्होंने सरकार के ”नया सवेरा” कार्यक्रम से अवगत कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार बुजुर्गों के लिए यह योजना लाई है। इसके तहत वैसे 60 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग जो कि अकेले जीवन यापन कर रहे है। उनके इस वक्त में बुढौती की लाठी यूपी पुलिस बनेगी।
थानावार सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसके बाद उन सभी के पास बीट व हल्का प्रभारी हर तीसरे दिन पहुंचेगें। उन्हें उनके बातों को सुनेंगे। उनके जरूरत के सामानों को चाहे दवा, राशन या फिर अन्य किसी वस्तु की आवश्यकता होगी उसे बाजार से खरीदकर उनके पास पहुंचाएंगे। जिससे उन्हें अपने अकेलेपन का अहसास न होना पड़े। इस दौरान अब तक 12870 लोंगों का रजिस्ट्रेशन थानावार हुआ है।