गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किया जांच रिपोर्ट
बर्खास्त सिपाही ने कोर्ट को किया था गुमराह: एसपी
Chandauli news: गाजीपुर के नन्दगंज थाने में चन्दौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार, सर्विलांस व स्वाट प्रभारी व उनके टीम ,सदर कोतवाली प्रभारी रहे राजीव सिंह सहित 18 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर के बाद तेजी पकड़ी पुलिस ने तीन दिन में ही मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर कोर्ट में जबाब दाखिल कर दिया। गाजीपुर पुलिस ने चन्दौली में अनिल के खिलाफ की गई कार्यवाही का जिक्र करते हुए जबाब दाखिल किया। जिसमें कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया गया। पुलिस के जबाब के बाद अब एक बार फिर से अनिल के खिलाफ कार्यवाही शासन स्तर से शुरू हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इरर रजा ने बताया कि 2021 में जिस दिन यहां से अपहरण की बात कोर्ट में चन्दौली के बर्खास्त सिपाही ने बताया था उस दिन के रिकार्ड में कोई घटना यहां नही हुआ था। जबकि उसके उपर गैंगेस्टर, लूट व गौ तश्करी के तहत कार्यवाही हुई थी। उक्त मामले ने वह उच्च न्यायालय अग्रिम जमानत के लिए गया था लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली थी।
गाजीपुर सीजीएम कोर्ट में उन आरोपो को छुपाकर यहां कूटरचित घटना कारित कर न्यायालय से 156/3 में आदेश जारी करा लिया था। जब न्यायालय को उसके ऊपर किये गए कार्यवाही का संज्ञान दिलाया गया है। अब एक बार फिर से अनिल के खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर लिखा पढ़ी शुरू हो गयी है।