जनता दर्शन में पुलिस की कार्यवाही का फीडबैक के लिए बुलाये गए थे पीड़ित
Chandauli news: पीड़ितों की शिकायत न लिखने वाले साहब जनता के साथ बदसलूकी भी करते है। यह बात मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने उस समय किया। जब वह जनता दरबार के प्रार्थना पत्र पर असन्तुष्ट लोंगो बुलाकर सम्बंधित थाना के विवेचक से सीधे बात करा रहे थे।
मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक ऐसे प्रार्थना पत्र के पीड़ितों को बुलाया गया था। जिन लोंगो के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही नही हुई थी। ऐसे में सबसे अधिक मामले सदर कोतवाली का था। सदर कोतवाली के एक मामले में शादी के दिन गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा 14 दिसम्बर के दिन घर में चोरी करने व बारातियों के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी मेडिकल रिपोर्ट भी विवेचक को पीड़ितों ने दिया था। लेकिन इन सभी पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो पायी।
पीड़ित ने शिकायत किया कि साहब कार्यवाही की बात तो दूर जब इस विषय में कोतवाली में जानकारी के लिए गया तो पहले तो यह बताया गया कि हत्या के मामले में लोग कई साल तक न्यायालय व थाने के चक्कर लगाते है। यहां मारपीट व चोरी के मामले में इतनी पैरवी करा रहे हो। जब इसपर आपत्ति दर्ज किया गया तो उसके साथ गाली गलौज किया गया। हलांकि यह कोई पहला मामला पुलिस अधीक्षक के सामने नही आया।