रात्रि में न लग जाय ठंड इसके लिए एसपी ने बांटे कम्बल
सदर कोतवाली के चौकीदार को बांटे कम्बल
Chandauli news: ठंड के व कोहरे के प्रकोप अब 15 जनवरी तक अधिक रहेगा। ऐसे में चोरी की घटनाएं आम बात है। लोग घरों में दुबके रहते है उधर चोर उनके ही घरों को खंगाल ले जाते है। चोरी की घटनाओं में कमीआये इसके लिए पहले गांव में ग्राम प्रहरी होते थे। जिन्हें चौकीदार के नाम से जानते थे। वह गाँव में आधी रात को पहले लालटेन लेकर जागते रहो का तेज आवाज मोहल्ले में लगाते थे। उनके इस जोरदार आवाज से चोरी की नियत से सेंधमारी आदि करने वाले अपना रास्ता बदल देते थे।
इन ग्राम प्रहरियों को धीरे धीरे अस्तित्व समाप्त होने लगा। किसी किसी थाना क्षेत्र में अभी इनकी संख्या ईकाई में है। जिन थाना क्षेत्र में इनकी संख्या है वहां के प्रभारी गांव का हाल पता जानने की बजाय थाने व अपने आवास पर लगे गमले के पौधे का सेवा सत्कार कराकर ही सुकून महसूस करते है। जबकि सच्चाई यह है कि इन ग्राम प्रहरियों के पास इस कदर सटीक सूचना होती है । इन ग्राम प्रहरियों को एक बार फिर से पुलिसिंग से जोड़ने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक आगे आये। गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जो चुनिंन्दा चौकीदार बचे हुए है। उन सभी को मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुणवत्तापूर्ण कम्बल दिया।
थाने के प्रभारी से लेकर दीवान तक के जुबान से केवल बेगारी के लिए निर्देशित होने वाले चौकीदार पुलिस अधीक्षक के हाथ कम्बल पाकर गदगद रहे। उधर पुलिस अधीक्षक ने भी उन लोंगो को कम्बल देते हुए कहा कि ठंड में आपकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है। गांव में चोरी की घटना न हो या फिर किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। सर्दी में जिम्मेदारी प्रभावित न होने पाए इसके लिए यह गर्म कम्बल ओढ़े रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी को गुणवत्तापूर्ण क्वालिटी का एक टार्च भी दिया जाएगा।