फरवरी 2024 का दे चुका परीक्षा स्क्रूटनिंग टीम के नही लगा हाथ
निरस्त परीक्षा के बाद पहुंचा चन्दौली तो धर ली स्क्रूटनिंग टीम
पूछताछ में खुला राज हाईस्कूल परीक्षा दो बार में किया पास
Chandauli news: पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार की द्वितीय पाली में एक उम्रदराज अभ्यर्थी को स्क्रूटनिंग कमेटी ने धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि फरवरी माह में हुए पुलिस भर्ती का परीक्षा वह दे चुका है। यहीं नही पकड़ा गया अभ्यर्थी हाईस्कूल की परीक्षा दो बार में पाया किया। दोनों वर्ष में अलग अलग जन्मतिथि रही। अब पुलिस बनकर दूसरों को हवालात में डालने की ख्वाब खुद को हवालात में पहुंचा दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी में शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली में एक अभ्यर्थी के फार्म फोटो व वास्तविक चेहरे में अंतर मिलने की जानकारी नोडल प्रभारी को मिली। यह अभ्यर्थी महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के सेंटर पर परीक्षा दे रहा था। कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद पुलिस परीक्षा के नोडल अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। जिस अभ्यर्थी की शिकायत थी जन उसकी जांच किया गया तो उपस्थिति फिंगर, फोटो, आधार कार्ड सब सही पाया गया। हालांकि फार्म के फोटो व वास्तविक चेहरे में अंतर मिला। सूत्रों की माने तो फार्म में जो फोटो लगी थी वह क्लीन सेव थी। लेकिन परीक्षा देने आए अभ्यर्थी दाढ़ी रखे हुए था। इसके कारण फोटो मिस मैच हो जा रहा था।
पुलिस ने शक के आधार पर उसे परीक्षा हॉल से बाहर ले जाकर जब पूछताछ किया तब पता कुछ और ही राज खुला। पकड़ा गया अभ्यर्थी बलिया जिले का है। यह यूपी बोर्ड की परीक्षा दो बार में पास किया है। हाईस्कूल के दूसरे वर्ष के परीक्षा में इसने अपनी जन्मतिथि कम करके फार्म भर दिया था। जिसके बाद पास हो गया।
अब पुलिस भर्ती के लिए कूटरचित जन्मतिथि वाला सर्टिफिकेट से फार्म भरना शुरू किया। उसने बताया कि फरवरी माह में हुए परीक्षा में वह परीक्षा दे चुका है। जिसे स्क्रूटनिंग कमेटी पकड़ नही पायी थी। पुलिस पकड़े गए अभ्यर्थी को जेल भेजने की कार्यवाही में है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु.अ.सं. 201/24 धारा 319(2), 318(2),318,336(3),340(2) BNS 2023. थाना चन्दौली
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अभिषेक कुमार सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी- 417 शोभा छपरा, शिवपुर उर्फ करनछपरा, थाना बैरिया जनपद बलिया