मन्दिर का गेट तोड़कर चांदी का मुकुट व एक दर्जन घण्टा व दानपेटी का रुपया ले गए चोर
Chandauli news: कंदवा में क्राइम कंट्रोल का रोड मैप काम नही कर रहा है। आये दिन चोरी व मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है। उधर पुलिस की नाकामी के कारण अब जनपद स्तरीय टीम वर्कआउट में अपनी ऊर्जा खर्च कर रही है।
पिछले एक माह में दो दो मारपीट की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली है। अब इस मामले को जनपद स्तर की टीम लगी है। जबकि चोरी आदि के मामलों में पुलिस के हाथ निराशा लगी है यह बात जरूर है कि अपराध के बाबत बातचीत करना बड़े साहब को नागवार लगता है। सोमवार की रात में असना गांव स्थित काली मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट ,छत्र , एक दर्जन पीतल के घंटे व दान पेटी तोड़कर हाथ साफ कर लिए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब पुजारी और गांव की महिलाएं पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची। मंदिर का टूटा ताला और मुकुट व छत्र गायब देख वे सन्न रह गए।
असना गांव में चोर काली मंदिर का लोहे का दरवाजा तोड़कर मां का चांदी का मुकुट, छत्र के साथ जाते जाते मंदिर में लगे सीसी कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए। पुजारी ने चोरी की सूचना ग्राम प्रधान सहित गांव के लोगों को दिया। इसके पूर्व मंदिरों में चोरी की घटना बलुआ क्षेत्र में काफी तेजी के साथ हो रही थी। अब कंदवा क्षेत्र में चोरों ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है।