जिलाधिकारी ने कहा परेड ग्राउण्ड के दूसरी पंक्ति में बैठाए जाएंगे पूर्व सैनिक
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। इसमें सैनिकों कहा कि देश की रक्षा के लिए कार्य करने वाले सैनिकों को सम्मान नहीं मिल रहा। किसी समस्या को लेकर थानों पर शिकयत करने जाईये तो सिपाही रैंक का कर्मचारी भी ठीक से बात नहीं करता। वहीं 26 जनवरी के दिन पुलिस परेड में पूर्व सैनिकों का सम्मान होता था लेकिन पिछले दो वर्ष से यह नही हो रहा। जिसपर जिलाधिकरी ने वर्ष 2025 के 26 जनवरी को होने वाले परेड में पूर्व सैनिकों के लिए स्थान निश्चित कराने का भरोसा दिया।
पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर काशी नाथ ने जिलाधिकारी को जमीन से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिय। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। पूर्व सैनिक समिति ने जिलाधिकारी को पुलिस भर्ती में दौड़ और अन्य कार्यवाही में छूट दिलाये जाने के लिए अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने मांग को राज्य सैनिक बोर्ड के माध्यम से शासन को प्रेषित कराने का भरोसा दिया। शहीद सैनिक स्मारक बनाये जाने का मांग किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सैनिक कल्याण कार्यालय भवन निर्माण के बाद कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक का निर्माण कराने के लिए कहा। ।