चुनाव के दिन विधायक ने कार्यवाही की मांग को लेकर दिया था धरना
Chandauli news: सैयदराजा नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए हो रहे उपचुनाव के दिन इंस्पेक्टर की लापरवाही उनके लिए भारी पड़ गयी। विधायक सुशील सिंह ने समर्थकों संग धरना प्रदर्शन करते हुए निलंबन की मांग किये थे। हलांकि आचार संहिता के कारण कार्यवाही नहीं हो पायी थी। मतगणना के बाद जैसे ही आचार संहिता समाप्त हुआ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच बैठा दिए।
नगर पंचायत चुनाव के दिन भाजपा समर्थको को थाने पर बैठाने, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव के फर्जी वोट डालने के आरोप में धरे जाने, मतदान से पूर्व सपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा रात्रि भोज देने की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न करने। बूथ नम्बर दो पर समय से पूर्व मतदान यह कहते हुए बन्द करा देना की यहां पर फर्जी मतदाता है। इन सभी आरोपो से घिरे सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लाईन हाजिर कर दिया। विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने मांग किया था कि इन्हें निलंबित करते हुए थाने के प्रभार से हटाकर जांच करायी जाय। अन्यथा निष्पक्ष जांच सम्भव नही है। इसके लिए मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक दिया गया था।
विधायक के मांग को देखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक को छुट्टी पर भेज दिया गया था। जैसे ही अधिसूचना समाप्त हुआ लाईन हाजिर की कार्यवाही हो गयी। हालांकि अभी किसी को उनके स्थान पर भेजा नहीं गया है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जांच पूर्ण होने तक उन्हें लाइन से सम्बन्ध किया गया है।